हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा विदेश में जाकर भारत के संबंध में की गई बयानबाजी पर तीखा कटाक्ष किया और कहा कि कुछ लोगों की फितरत होती है कि वह खाते हिंदुस्तान का है पर गीत पूरी दुनिया में दूसरे देशों के गाते हैं, उन्होंने कहा कि राजनेताओं को तो ऐसा काम करना ही नहीं चाहिए और जिनको भारत में रहकर भारत की जनता का वोट लेकर नेता बनना है वह ऐसा काम कैसे कर जाते है मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा विदेश में जाकर भारत के बारे में की गई बयानबाजी को लेकर पूछने पर योग गुरु बाबा रामदेव ने का कहना है कि दरअसल कुछ लोगों की फितरत है खाते हिंदुस्तान का है और गीत पूरी दुनिया के दूसरे देशों के गाते हैं तो भारत में रह करके ऐसे जो भारत और भारत की सनातन के विरोधी जो लोग हैं अब वह ऐसा करके अपने ही प्रति देश के अंदर एक अधिकारिता मीणा या नफरत का भाव पैदा करवाते हैं मुझे तो लगता है राजनेताओं को तो यह काम करता ही नहीं करना चाहिए कि भारत में रहकर और जिनको भारत के लोगों के वोट लेकर के जिनको नेता बनना है वह ऐसा कैसे कर लेते हैं यह सोच कर कि बुद्धि पर उनकी बुद्धि पर तरस आता है।