Events Haridwar News

तहसील हरिद्वार में आयोजित हुआ तहसील दिवस, जिलाधिकारी के सामने आई 54 समस्याएं,20 का मौके पर हुआ हल

हरिद्वार। हरिद्वार तहसील में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, एसएसपी अजय सिंह और सीडीओ प्रतीक जैन समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने तहसील दिवस में पहुंचे सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना। तहसील दिवस के मौके पर आज कुल 54 शिकायते आई जिसमे से 20 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया बाकी बची शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को जिले की सभी तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। तहसील दिवस का उद्देश यही है कि लोगों को अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए उधर उधर भटकना न पड़े और उन्हे तहसील दिवस में ही त्वरित न्याय मिल सके हमारी कोशिश रहती है कि आमजन की समस्याओं को मौके पर ही हल किया जाए लेकिन कई समस्याएं ऐसी होती हैं जिन्हें समय लगता है जिसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित कर दिया जाता है और यह समय अनुसार वह शिकायतों को हल कर देते हैं आज तहसील दिवस के रूप में 54 समस्याएं हमारे सामने आई थी जिसमें से हमने 20 समस्याओं को तत्काल हल किया है वहीं बाकी समस्याओं को विभाग से जुड़े अधिकारियों के समक्ष रखा है और उन्हें जल्द से जल्द हल करने के दिशा निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *