पिथौरागढ़।जनपद के विकासखंड बेरीनाग अब होगा टी हब अब इसकी कवायत तेज हो चुकी है। बताते चले कि अपने नैसर्गिक सौन्दर्य एवम् पर्यटन हेतु विख्यात बेरीनाग में विश्व स्तरीय चाय का उत्पादन हो इस हेतु क्षेत्र में चाय बागान विकसित किए जाने के सम्बन्ध में एक बैठक जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में सहायक प्रबंधक उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड जिला पिथौरागढ़ केसर सिंह ने बताया कि चाय बागान विकसित किए जाने हेतु काश्तकारों के साथ 15 वर्षों का एग्रीमेंट किया जायेगा एवं मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार प्रति हेक्टेयर/श्रमिक को देने के साथ ही 210 दिन टी बोर्ड की ओर से रोजगार स्थानीय काश्तकारों की दिया जाएगा, व टी बोर्ड द्वारा नई भूमि पर चाय बागान विकसित किये जायेंगे जो कम से कम 01 स्थान पर 05 हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने कालीताल विस्तार एवं सौंदर्यकरण के साथ ही पर्यटन से जोडने के निर्देश देने के साथ ही पर्यटन स्थलों को विकसित किए जाने के निर्देश जिला पर्यटन विकास अधिकारी को दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने बेरीनाग टी गार्डन को विकसित किए जाने के सम्बन्ध में कहा बेरीनाग टी गार्डन की एक विशेष पहचान रही है ,जिस कारण पिछले साल चाय बागान को जीआई टैक प्राप्त हुआ है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बेरीनाग में चाय बागान विकसित हो इस हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ आशुतोष सिंह, डीडीओ रमा गोस्वामी, जीएम dic कविता भगत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, कीर्ति आर्य, चाय बागान भूमिधर विनोद सिंह कार्की आदि उपस्थित रहे।