*कोतवाली मंगलौर*
*पुलिस की गिरफ्त मे आया दुराचारी, किशोरी के अपरहण के मामले मे था फरार*
कोतवाली मंगलौर पर एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 16 वर्ष को निम्न आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में अंतर्गत धारा137/ 65 बीएनएस व पोक्सो अधि0 में अभियोग पंजीकृत कराया जिसमें कुशल सुरागरसी करते हुए गठित टीम द्वारा चंद घंटे में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया अपहृता की बरामदगी के आधार पर पोक्सो एक्ट की धाराओ की बढ़ोतरी की गई। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
*पकड़ा गया आरोपित-*
गुलशान उर्फ गजनी पुत्र फरीद निवासी लंढौरा
*पुलिस टीम-*
1- म0उ0नि0सीमा
2- कानि0 विनोद
3- कानि0संजय
