हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लाट अपने नाम कराने के आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक नवोदय चौक शिवालिक गंगा विहार रोशनाबाद निवासी एक व्यक्ति ने 23 नवम्बर 2023 को पुलिस को तहरीर देकर चार आरोपितों के खिलाफ उसकी मां के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लाट अपने नाम करना, गली गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
एसएसपी के निर्देश पर ईनामी वांछितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आरोपित को रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम पता शिवा निवासी गंगा विहार कॉलोनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार बताया गया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।