आज यानी 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। आज से गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है। गणपति उत्सव 10 दिन का पर्व है, जिसका आरंभ गणेश चतुर्थी से होता है और समापन अनंत चतुर्दशी तिथि को होता है। आज से भक्त गणपति जी को पंडाल या घर के मंदिरों में स्थापित किया जाता है।
गणेश भगवान को स्थापित करने बाद उनकी पूजा फल फूल धुप मिठाई से से पूजा की जाती है। गजानन नन्हे मेहमान की तरह अपने भक्तों के घर पर वास करते हैं। वैसे तो 10वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन होता है लेकिन तीसरे, पांचवें या सातवें दिन भी गणेश विसर्जन किया जा सकता है। गणपति उत्सव का शुभारंभ धूमधाम से कर रहे हैं तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या पड़ोसियों को शुभकामनाएं देकर इस उत्सव में शामिल करें। 10 दिन के गणेश उत्सव के हर दिन की शुरुआत गणपति बप्पा के नाम के जाप के साथ करें।