हरिद्वार। नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 03 मार्च, 2023 को प्रातः 09 बजे से उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया रहा है, जिसकी मेजबानी का उत्तरदायित्व एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज को दिया है उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता-एकजुटता, नागरिक कर्तव्य आदि शीर्षकों पर प्रतियोगिताओं को आयेाजित किया जायेगा।
प्रो. बत्रा ने बताया कि युवा उत्सव कार्यक्रम में 15 वर्ष से 29 वर्ष आयु के छात्र-छात्रा प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेजबान काॅलेज द्वारा प्रतियोगिता में युवाओं का मनोबल बढ़ाने हेतु जनपद के अनेक विद्यालय, महाविद्यालयों को पत्र के माध्यम से सूचित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कृत भी किया जायेगा। प्रो. बत्रा ने विद्यालय व महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्राचार्यों से आह्वान किया कि वे छात्र-छात्राओं को युवा उत्सव में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने बताया कि इस युवा उत्सव में पेंटिंग, कविता, फोटोग्राफी मोबाइल द्वारा एवं डिबेट (भाषण प्रतियोगिता) में प्रतिभाग कर सकते हैं, इसके लिए एक घंटा की समयावधि निश्चित की गयी है। इसके अतिरिक्त स्थानीय कला, संस्कृति एवं विरासत पर आधारित सामूहिक परफोरमेंस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा भी प्रस्तुति की जा सकती है।