Haridwar News

हरिद्वार के पियक्कड़ों ने साल भर में पी डाली 327 करोड़ की शराब

हरिद्वार। उत्तराखंड को अगर राजस्व देने की बात हो तो हरिद्वार किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहता, चाहे पर्यटन हो या फिर तीर्थाटन। हरिद्वार उत्तराखंड के लिए मुख्य राजस्व देने वाला जिला है, वही बात करें आबकारी की तो धर्मनगरी होने के बावजूद हरिद्वार इसमें भी पीछे नहीं है, आपको जानकर हैरानी होगी कि आबकारी विभाग के वित्तीय वर्ष के आंकड़ों के अनुसार धर्मनगरी हरिद्वार में अभी तक लोग 327 करोड़ की शराब पी गए है। मार्च तक इस राशि में ओर इजाफा देखने को मिलेगा।

हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि जनवरी तक 327 करोड़ का राजस्व इस बार हमें प्राप्त हुआ है वही आबकारी विभाग की क्लोजिंग में अभी दो माह शेष हैं। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 321 करोड़ का राजस्व ही हरिद्वार से प्राप्त हुआ था वही इस वर्ष 15 से 20 परसेंट बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। वही हरिद्वार जिले की बात करें तो हरिद्वार जिले में कुल 130 ठेके हैं जिसमें देश के 78 ठेके और 52 ठेके इंग्लिश वाइन शॉप के हैं।

आपको बता दे की उत्तराखंड में शराब से सरकार को मोटा राजस्व मिलता है. इसके लिए हर साल लक्ष्य निर्धारित किया जाता है इस बार हरिद्वार से 348 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिससे ज्यादा ही होने को संभावना बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *