Haridwar News Uttarakhand

महान संत ओर वैज्ञानिक स्वामी सानंद को उनके जन्मदिन पर मातृ सदन में किया गया याद

हरिद्वार। आज 20 जुलाई स्वामी ज्ञानस्वरुप सानंद जी का जन्मदिन है | स्वामी सानंद जी के संन्यास के पूर्व का नाम प्रो. गुरुदास अग्रवाल था, और उनके जीवन को यदि हम देखें तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि उनका जन्म ही गंगाजी और पर्यावरण की रक्षा के लिए हुआ था | 2010 में मातृ सदन में स्वामी सानंद जी के अनशन का ही परिणाम था कि भैरोघाटी, लोहारीनागपाल और पालामनेरी जल विद्युत् परियोजनाएं बंद हुयीं और गोमुख से 135 किलोमीटर तक के क्षेत्र को ‘संवेदनशील पर्यावरण क्षेत्र’ घोषित किया गया | 2018 में पुनः गंगाजी की अविरलता और निर्मलता के लिए उन्होनें अनशन किया और 111 दिनों के अनवरत तपस्यारत सानंद जी को सरकार ने जबरन आश्रम मातृ सदन से उठाकर उन्हें 24 घंटे के अन्दर मृत घोषित कर दिया | इसके बाद इस मामले में सरकार ने केस तक दर्ज होने नहीं दिया | लेकिन मातृ सदन आज तक उस लड़ाई को लड़ रही है | और स्वामी सानंद जी जैसे व्यक्तित्व के लिए सबसे सही श्रद्धांजलि यही होगी कि उनकी जो अंतिम इच्छा थी, उसपर सरकार भी अमल करे और उनके जो समर्थक हैं, वो भी इसे आगे बढाएं | वो तो इस बात के भी खिलाफ थे कि उनके फोटो को लेकर माल्यार्पण किया जाए क्यूंकि वो कर्म में विश्वास रखते थे, वे एक कर्मनिष्ठ योगी थे | स्वामी निगमानंद जी को स्वामी सानंद जी अपना बड़ा भाई मानते थे और उन्हीं की तरह स्वामी सानंद जी ने भी माँ गंगा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया | ऐसे महान संन्यासी, तपस्वी, गंगाप्रेमी, वैज्ञानिक, सत्यसंकल्पी व्यक्ति को उनके जन्मदिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *