हरिद्वार। सनातन धर्म की रक्षा धर्म प्रचार व उत्तराखंड के पौराणिक मंदिरों के जीर्णोद्धार पलायन रोकने तथा तीर्थाटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा निकाली जा रही पवित्र छड़ी यात्रा ने आज श्यामपुर कांगड़ी गाजीवाली क्षेत्र में भ्रमण किया। सिद्ध पौराणिक पीठ मायादेवी में उत्तर प्रदेश सरकार के निवर्तमान सचिव मुन्नीलाल पांडे,अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरी महाराज ने पवित्र छड़ी का पूजन कर नगर परिक्रमा हेतु रवाना किया। ढोल बाजों के साथ पवित्र छड़ी गीता भवन मंदिर, गंगा मंदिर ,दुःख हरण हनुमान मंदिर, बिरला घाट ,चंडी चौक, गौरी शंकर महादेव होते हुए श्यामपुर स्थित श्री महंत प्रेम गिरी आश्रम पहुंची, जहां सुमेरु पीठाधीश्वर जगतगुरु नरेंद्र नंद सरस्वती, महामंडलेश्वर रवि गिरी, महामंडलेश्वर संजय गिरी, श्रीमहंत शैलजा गिरी माता, पूर्व सचिव श्री महंत देवानंद सरस्वती ने स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की ।श्रीमंहत हरिगिरी महाराज ने पवित्र छड़ी यात्रा के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया पवित्र छड़ी यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के समस्त देवी देवताओं का आह्वान कर उत्तराखंड व राष्ट्र की प्रगति उन्नति व विकास की कामना करना है ।जिन जिन तीर्थ सिद्ध पीठों व पौराणिक मंदिरों में पवित्र छड़ी पूजा अर्चना की जाती है , देवी देवताओं का आहवान किया जाता है और इस पवित्र छड़ी में सभी देवी देवता सूक्ष्म रूप से विराजमान होकर परिक्रमा में साथ चलते हैं। इसलिए यह पवित्र छड़ी जहां जहां से गुजरती है वहां वहां समस्त देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ-साथ उपेक्षित हो रहे पौराणिक तीर्थों मंदिरों का जीर्णोद्धार कर उन्हें लोगों के सम्मुख लाना इस यात्रा का उद्देश्य है ताकि इनके विकास के साथ-साथ स्थानीय युवकों को रोजगार मिल सके । पवित्र छड़ी पूजन में श्री महंत महेश पुरी ,श्री महंत केदार पुरी, श्रीमान शैलेंद्र गिरी, श्री महंत मनोज गिरी, श्री महेंद्र पूर्णागिरि, श्रीमंहत शिवदत्त गिरी, श्री महंत कुश पुरी,श्री महंत ग्वाला पुरी,महंत रतन गिरि ,महंत धीरेंद्र पुरी, महंत पूर्णानंद गिरी, तथा श्री महंत सिद्धेश्वर आदि मौजूद थे।
Related Articles
SMJN(PG) कॉलेज को दिया गया ईट राइट इंडिया में भारत सरकार के खाद्य संरक्षण विभाग द्वारा उत्कृष्टता प्रतिभाग सम्मान
हरिद्वार । एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने द्वारा विगत वर्ष ऋषिकुल के ईट राईट मेले में प्रतिभाग करने के बाद माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत के द्वारा कालेज के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को देहरादून में विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था। देहरादून में आयोजित ईट राईट मेले के अन्तर्गत मुख्य अतिथि मा. […]
चंपावत उपचुनाव में पहले से ही तय था परिणाम:: हरीश रावत
हरिद्वार। हरीश रावत आज हरिद्वार दौरे पर थे जहां में सबसे पहले हरिद्वार के हरिपुर कला हरी सेवा आश्रम में पहुंचे जहां उन्होंने चमोली में हुई दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जिस तरह से प्रशासन ने कार्य किया है वह काबिले तारीफ है लेकिन इन गलतियों को हमें सुधारना होगा आखिर इसके पीछे […]
नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे यात्रियों का टैम्पो ट्रैवलर पलटा, 10 घायल महिलाओं में 2 की हालत नाजुक
कालाढूंगी। कालाढूंगी – नैनीताल मार्ग पर कालाढूंगी के निकट नागपुर से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की ट्रैवलर खाई में गिरने से 10 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी। कालाढूंगी पुलिस व स्थानीय लोगों ने पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी घायलों को सड़क पर लाए। घायल 10 महिलाओं में 2 महिलाओं की हालत नाजुक […]