हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित मिस्सरपुर गांव में मजदूरी मांगने पर मकान मालिक ने प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलकर मजदूर के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में मजदूर को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्वांचल निवासी ठेकेदार नागेश मजदूर श्याम ने मिस्सरपुर स्थित राधास्वामी सत्संग भवन कालोनी निवासी रायसिंह के मकान बनाने का ठेका लिया था। जिसमें नागेश के करीब 3लाख 50 हजार रुपए में 2 लाख 33हजार चुका दिए। बाकी रकम के लिए चक्कर कटाने लगा। इस बीच ठेकेदार ने नागेश से काम रुकवा कर किसी और ठेकेदार को काम सौंप दिया। जानकारी मिलने पर नागेश अपने भाई श्याम के साथ रायसिंह से पैसे मांगने उसके घर पहुंचा । रायसिंह में पैसे देने से इनकार कर दिया और नागेश को पहचानने से भी इंकार कर दिया। इसके चलते दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान राय सिंह ने फोन कर प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप चौहान और उसके साथियों को बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी। घटना में श्याम बुरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने
श्याम को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर पूर्वांचल उत्थान संस्था ने कड़ा असंतोष जताया है।उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विनोद यादव, गुड्डू यादव, गुड्डू यादव, मुन्ना यादव, राजकिशोर अंबानी, विजय कुमार सहित अन्य लोगों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।