Uttarakhand

प्रधानमंत्री पिछले दस वर्षों से एक विजन और मिशन के साथ देश को आगे लेकर बढ़ रहे हैं: वैभव अग्रवाल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 114वें एपिसोड को सुना

शाहपुर में नगर मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 114वें एपिसोड को सुना। कार्यक्रम शाहपुर के शक्ति केंद्र संयोजक संजय गोयल के आवास पर आयोजित किया गया। इस दौरान मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले दस वर्षों से एक विजन और मिशन के साथ देश को आगे लेकर बढ़ रहे हैं। दस साल बाद भी देश के लोग उनकी हर बात को न सिर्फ सुनते हैं बल्कि अमल में भी करते हैं। उन्होंने कहा कि इसका ही नतीजा है कि युवा रोजगार लेने में नहीं बल्कि देने की दिशा में कार्य कर रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने की दिशा में कार्य किया है। इसके साथ ही देश के उत्पाद को विश्व के बड़े बाजारों तक पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है और देश को दुनिया में नई पहचान मिली है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इस बार भी बारिश के मौसम में एक वृक्ष मां के नाम जैसे अभियानों के जागरूकता पर बल दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि 114वां एपिसोड भावुक करने वाला है। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो रहे हैं। वर्ष 2014 में 3 अक्टूबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी। उस दिन विजयादशमी का दिन था। यह बेहद सुखद संयोग है कि इस बार 3 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है। मन की बात के 10 साल की यात्रा ने ऐसी माला तैयार की है। जिसमें हर एपिसोड के साथ नई गाथाएं और नए कीर्तिमान और नए व्यक्तित्व जुड़ जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के भी 10 साल पूरे हुए हैं। इस अभियान की सफलता में बड़े उद्योगों से लेकर छोटे दुकानदार तक शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के समापन के बाद कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण अभियान में भागीदारी का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *