हरिद्वार। निर्मल अखाड़े के साधु-संतों ने सीएम और डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। निर्मल अखाड़े के संतों का आरोप है कि पूर्व में अखाड़े से जुड़े कुछ लोग अखाड़े की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने में लगे हुए हैं। इनको जब भी निर्मल अखाड़े द्वारा रोका जाता है तो यह अक्सर जानलेवा धमकियां देना शुरू कर देते हैं। ये लोग पहले ही अखाड़े की कई संपत्तियों पर कब्जा कर चुके है और अब हरिद्वार के कनखल स्थित निर्मल अखाड़े के मुख्यालय पर भी इनकी नजर है। ऐसे में अखाड़े के अखाड़े के अध्यक्ष ज्ञानदेव सिंह समेत तमाम प्रमुख पदाधिकारी इन लोगों के निशाने पर हैं। लिहाजा सीएम पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड के डीजीपी को पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए अखाड़े की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। निर्मल अखाड़े के संतों ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही अखाड़ा परिषद के साथ मिलकर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी करेंगे।
Related Articles
लालकोठी के पास सिंचाई विभाग से जिलाधिकारी ओर एसएसपी हरिद्वार ने हटवाया अतिक्रमण
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सोमवार को लालजी वाला के पूरे क्षेत्र का अतिक्रमण की दृष्टि से रिमझिम बारिश के बीच निरीक्षण किया।जिलाधिकारी सर्वप्रथम सप्तऋषि बन्धा निकट लालकोठी के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बन्धे पर गंगा नदी के एकदम किनारे-किनारे सिंचाई विभाग की फ्लड प्लेन एरिया […]
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकत्र हो, कन्हैयालाल के हत्यारों की फांसी की मांग को लेकर निकाला मार्च
हरिद्वार। राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के बाद पूरे देश में उसके हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं इसी क्रम में आज हरिद्वार में विभिन्न सामाजिक संगठनों और साधु-संतों द्वारा सामूहिक रूप से गीत गोविंद वेंकट हॉल से गीत […]
जिलाधिकारी की छापेमारी से मचा हड़कंप, अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश
हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने रोशनाबाद स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रातः 10ः30 बजे अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता, कनि. अभियन्ता सहित 04 कार्मिक अनुपस्थित मिले, जबकि अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल कार्यालय निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता सहित 04 कार्मिक अनुपस्थित पाये […]