Events Haridwar News sports

सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता के शनिवार को होंगे सेमीफाइनल

श्रीगंगा सभा, भाजपा, कांग्रेस और जिला बार पहुँची सेमीफाइनल में

हरिद्वार। भल्ला स्पोर्ट्स स्टेडियम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी के संरक्षण में चल रही सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन दो मैच खेले गए पहले मैच में शहर व्यापार मंडल और प्रदेश व्यापार मंडल के बीच खेला जाना था लेकिन शहर व्यापार मंडल की टीम ग्राउंड पर नहीं पहुंच पाए। जिसके चलते प्रदेश व्यापार मंडल को वर्कोवर दिया गया। उसके स्थान पर प्रदेश व्यापार मंडल और हरिद्वार लायंस के बीच एक मैत्री मैच खेला गया। जिसमें प्रदेश व्यापार मंडल ने हरिद्वार लॉयन स्कोर रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से परास्त किया। वही आज के दूसरे मैच में मीडिया इलेवन और युवा भारत साधु समाज के बीच खेला गया जिसमें मीडिया इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए जिसके जवाब में युवा भारत साधु समाज महज 101 रन पर ऑल आउट हो गया। मीडिया इलेवन की तरफ से सागर जोशी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए युवा भारत साधु समाज की तरफ से लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने 35 बोलों पर 62 रन बनाए । रोहित मैन ऑफ द मैच रहे। जिसके बाद बाकी के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए, और 101 रन ही बना पाए। कल शनिवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल भाजपा और जिला बार संघ के साथ खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल श्रीगंगा सभा हरिद्वार और कांग्रेस के बीच खेला जाएगा। आज के मैचों में सुमित यशकल्याण, बृजमोहन बड़थ्वाल और ठाकुर रतन सिंह एंपायर की जबकि स्कोरर की भूमिका में तन्मय जोशी ने अपना सहयोग दिया। इस मौके पर आयोजन के संरक्षक डॉ विशाल गर्ग, परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, योगाचार्य योगी रजनीश, दिनेश जोशी, दीपक मिश्रा, गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का, सनी वर्मा, हरीश चंद्र वर्मा और चंद्रशेखर जोशी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *