*हरिद्वार । जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने अवगत कराया हैं कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत NCC कैडेट्स के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का छठा दिवस का प्रशिक्षण जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हरिद्वार के मास्टर ट्रेनर मनोज कंडियाल के समन्वय में आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रथम सत्र में NDRF के सब-इंस्पेक्टर अजय भाटिया, अमित गुप्ता, अतुल भंडारी एवं सूरज धौनी ने कैडेट्स को रासायनिक आपदाओं के प्रकार, उनके संभावित प्रभाव, सुरक्षा उपायों तथा त्वरित प्रतिक्रिया की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। टीम ने सुरक्षा उपकरणों के उपयोग, डिकंटैमिनेशन प्रक्रिया, सुरक्षित निकासी तथा आपदा की स्थिति में अपनाए जाने वाले महत्त्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने कहा कि द्वितीय सत्र में रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉक्टर रोहन कुमार तथा उनकी टीम द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार की पट्टियों (बैंडेज) के उपयोग, उन्हें सही तकनीक से बाँधने की विधियों तथा प्राथमिक उपचार के आवश्यक सिद्धांतों की विस्तृत जानकारी दी गई। उनकी टीम ने अलग-अलग प्रकार की चोटों पर उपयुक्त प्राथमिक उपचार का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया।

उन्होंने काजला की प्रशिक्षण सत्रों के दौरान NCC कैडेट्स ने सक्रियता और उत्साह के साथ भाग लिया तथा आपदा प्रबंधन से संबंधित आवश्यक ज्ञान एवं कौशल अर्जित किए।
