Events Haridwar News Health Uttarakhand

कार्तिक पूर्णिमा स्नान की व्यवस्थाएं देखने पहुँचे एसएसपी ने भीड़ में महिला की बिगड़ती तबियत देख की मदद

नितिन राणा

हरिद्वार। आज धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के साथ-साथ चंद्रग्रहण होने से धर्मनगरी हरिद्वार और भी गुलजार हो गई है अब तक आंकड़ों की माने तो सुबह 12:00 बजे तक 10 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा ली है वही कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर धरातल पर व्यवस्थाओं को परखने के लिए हरिद्वार एसएसपी ने जहां हर की पैड़ी से लेकर कोतवाली शहर तक पैदल मार्च किया तो वही हरिद्वार के जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे ने हर की पौड़ी पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

जहां एक ओर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने पैदल मार्च निकालकर व्यवस्थाओं को परखने के लिए हर की पौड़ी से हरिद्वार कोतवाली शहर पहुंचे इस बीच एक महिला की तबीयत भी खराब होती दिखी जिसकी मदद एसएसपी हरिद्वार द्वारा की गई और एंबुलेंस को बुलवाया गया दरअसल ज्यादा भीड़ होने के कारण महिला की स्वास्थ्य बिगड़ गया था जिसे देख एसएसपी हरिद्वार ने तुरंत मदद मंगाई।

वही व्यवस्थाओं का जायजा लेने में हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे जब हर की पौड़ी पहुंचे तो उन्होंने नगर निगम की सफाई व्यवस्थाओं को और बेहतर करने को कहा क्योंकि जिस तरह की कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ उम्मीद की जा रही थी उस से बढ़कर श्रद्धालुओं की भीड़ इस बार कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर देखने को मिल रही है जिसको देखते हुए व्यवस्थाएं और बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने नगर निगम को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *