Uttarakhand

राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन की तैयारियों हेतु वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपदों के प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई

 

मा० राज्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तराखण्ड द्वारा आज दिनांक 11.03.2025 को आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन की तैयारियों हेतु वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपदों के प्रभारी अधिकारियों, पंचास्थानि चुनावालय एवं जिला पंचायतराज अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई। मा० आयुक्त महोदय द्वारा पंचायत निर्वाचक नामावली में विशेष अभियान द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन पर दिनांक 01 मार्च, 2025 से दिनांक 22 मार्च, 2025 तक चलने वाले विशेष अभियान की समीक्षा की गई, जिसमें जिला पंचायतराज अधिकारियों के माध्यम से प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत निर्वाचक नामावली-2025 का प्रदर्शन कर सभी ग्रामवासियों को सम्मिलित करते हुए बैठक आयोजित की जा रही हैं। बैठक में संगणक / बी०एल०ओ० भी प्रतिभाग करेंगे तथा परिवर्द्धन / विलोपन /संशोधन हेतु फॉर्म प्राप्त करेंगे ताकि छूटे हुए पात्र मतदाताओं को अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने का पूरा-पूरा अवसर मिल सके। मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा अभियान की प्रगति से जनपदवार अवगत कराया गया। यह भी अवगत कराया गया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं मीडिया की सहभागिता से विशेष प्रयास किये जांय कि मतदाता सूची का ग्राम स्तर पर अवलोकन करने एवं नाम जुड़वाने अथवा संशोधन हेतु सभी को समान एवं पर्याप्त अवसर प्राप्त हो।

मुख्य विकास अधिकारी, चमोली व टिहरी गढ़वाल एवं ऊधमसिंहनगर को मतदाता सूची की त्रुटियों को गंभीरता से लेने हेतु कहा गया एवं जिन दो विकास खण्डों में अधिक त्रुटि हो उनकी पूरी सूची का पुनः परीक्षण कर लें। जनपद नैनीताल व अल्मोड़ा की सराहना की गई।

इसके अतिरिक्त मतपेटिका, निर्वाचन सामग्री, मतदान केन्द्र / स्थल की स्थिति की भी समीक्षा की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *