स्वास्थ्य मेलों से जनता एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं
हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत आज शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर आज हरिद्वार पहुंचे। जहाँ उन्होंने पत्रकारों के वार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार आगामी 18 से 23 अप्रैल तक प्रदेश के 115 स्थानों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने जा रही है। जिसमें गोल्डन आयुष्मान आने वाले मरीजों की तमाम जरूरी जांच की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री आज प्रेस क्लब हरिद्वार के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने हरिद्वार पहुंचे थे।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का प्रयास है कि उन लोगों को भी चिकित्सा सुविधाएं पूरे प्रदेश में उपलब्ध हों पुष्कर कर रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी 12 अप्रैल से 3 अप्रैल तक प्रदेश मैं 115 स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करने जा रही है जिसमें उत्तराखंड के निवासियों गरीब लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी उन्होंने बताया कि इस मेले में गोल्डन कार्ड के साथ लोगों के आयुष्मण कार्ड भी बनाए जाएंगे पहली बार इस मेले में सभी तरह की बातें करने की व्यवस्था की गई है स्वास्थ्य मेले का लाभ सभी को मिल सके इसके लिए स्थानीय सांसद मंत्री विधायक और जिला पंचायत सदस्य इस मेले में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहकर नजर रखेंगे।
कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि अब प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी हरिद्वार के लोगों को अब इन या देहरादून उपचार कराने नहीं जाना पड़ेगा प्रदेश सरकार हरिद्वार की जगदीशपुर में जहां एक मेडिकल कॉलेज तैयार कर आ रही है वही पिथौरागढ़ में भी इसी तरह का एक विशाल पोलिस बनाया जा रहा है उन्होंने आश्वासन दिया कि 2 साल के भीतर इन मेडिकल कॉलेज में लोगों का उपचार शुरू कर दिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निजी अस्पतालों की आई विल सरकार जल्द ही यह तय करने जा रही है इस बीमारी के उपचार पर वसूले जाने वाले पैसों की सीमा निर्धारित हो।