हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने सरकार पर समग्र विकास के नाम पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है। शनिवार को हरिद्वार और ज्वालापुर में ताबड़तोड़ बारिश के बाद जगह-जगह हुए जलभराव को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। नरेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह से गली-गली और हर मोहल्ले में जलभराव हुआ उससे सरकार के दावों की पोल खुल गई. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई गली मोहल्ला नहीं था जहां जलभराव न हुआ हो. सड़के तालाब बन गई और जनजीवन पूरी तरह थम गया सरकार ने आपदा प्रबंधन और बरसात मैं होने वाले जलभराव से निपटने के लिए लंबे चौड़े दावे किए थे लेकिन बरसात ने सारे दावों की पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में सिर्फ हवाई राज चल रहा है मंत्री अफसरों को हवाई भाषण देकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं और अफसर हवा में ही प्लान बनाकर मंत्रियों और जनता को भ्रमित कर रहे हैं. हकीकत में किस तरह सरकार चल रही है उसकी पोल आज की बरसात ने खोल दी. उन्होंने समूचे हरिद्वार जनपद बहुत जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस दिशा में गंभीर कदम नहीं उठाए तो आम आदमी पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
Related Articles
जोशीमठ मामले में आरोप-प्रत्यारोप के बजाय सरकार ओर पीड़ितों का सहयोग करें सभी संत: रविंद्र पुरी
हरिद्वार: जोशीमठ भू धंसाव मामले में सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले संतों को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने नसीहत दी है। उनसे अपील की गई है कि सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के बजाय राहत व बचाव कार्यों में सहयोग करें और पीड़ितों के लिए भगवान से प्रार्थना करें।मीडिया को जारी […]
कावंड़ मेले 2022 के आज अंतिम दौर में भी जिलाधिकारी का लगातार निरीक्षण जारी
हरिद्वार। कांवड मेला क्षेत्र में शिवभक्त कांवडियों का अपार जनसैलाब उमड़ रहा है अब सम्पूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र कांवडियों से ही भरा हुआ है। डाक कांवड़ के कारण सम्पूर्ण क्षेत्र में डाक कांवडियों की लगातार वृद्धि हो रही है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक, शिवमूर्ति चौक, बाल्मिकी चौक, ललतारा पुल, अपर […]
गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए जिला प्रशासन सरकार के माध्यम से उत्तर प्रदेश से करेगा अनुरोध
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी हेतु उपयुक्त भूमि चिह्नित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।बैठक में विभिन्न पहलुओं के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ, जिस पर गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी के प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि हरकीपैड़ी पर जहां पर गुरूग्रन्थ साहिब की […]