देहरादून। गुरुवार को उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारीयों के तबादले किये गए है. हरिद्वार में अजय सिंह को एसएसपी बनाया गया है. ओर डॉ योगेंद्र सिंह रावत को डीआईजी कारागार की जिम्मेदारी दी गई है। हरिद्वार से एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल को चमोली का प्रभार दिया गया है जबकि उनकी जगह स्वपन किशोर को हरिद्वार भेजा […]
हरिद्वार। खादी ग्रामोद्योग सदस्य एवं भाजपा नेता दीपक टण्डन ने एक व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने का मुकद्मा दर्ज कराया है। दीपक टण्डन ने बताया कि दो दिन पूर्व रात के समय एक व्यक्ति ने उन्हें घर से बाहर बुलाकर विष्णु अरोड़ा व अन्य के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकद्मे को वापस लेने के लिए […]
हरिद्वार। आज दिनांक 29/11/22 को थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा अवैध खनन में लिप्त 02 ट्रैक्टर मय ट्राली के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाते हुये 02 ट्रैक्टर मय ट्राली को सीज किया गया।अब तक सप्ताह में 04 ट्रक, 04 ट्रैक्टर मय ट्राली की सीज किये जा चुके है । पुलिस टीमप्र0उ0नि0 सतेन्द्र बुटोलाकानि0 200 हरि सिंहकानि0 […]