लोन लेकर खरीदे छोटे हाथी वाहन को ढुलाई का काम नहीं मिला तो उसकी किस्तें रुक गई। अदायगी का दबाव पड़ने पर उसके मालिक के तेल कोल्हू से पांच कुंतल सरसों चुराई और उसे बेचकर किस्तें अदा की। मामला खुलने पर पुलिस ने वाहन मालिक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके दो साथी फरार हैं।सुल्तानपुर निवासी फुरकान ने इस्माइलपुर रोड पर आटा चक्की और सरसों पेराई का कोल्हू लगा रखा है। 18 जून की रात किसी ने कोल्हू के भवन की पीछे की दीवार तोड़कर 50-50 किलो वजन के सरसों के दस बोरे चुरा लिए थे। उसने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।