
दौसा सदर थाना पुलिस ने रात के समय होटलों और ढाबों पर खड़े टैंकरों से तेल और केमिकल चोरी करने वाले एक बड़े और संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें टैंकर चालक, खलासी और पिकअप गाड़ी का चालक शामिल हैं। पुलिस ने मौके से चोरी में प्रयुक्त एक पिकअप गाड़ी और केमिकल से भरा एक टैंकर भी जब्त किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनिल कुमार पुत्र सुरेश चंद्र कन्नौजिया (29), निवासी मैनीपुर, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश (टैंकर चालक); इंद्रकेश यादव पुत्र राधेश्याम (22) निवासी गांव चरियाही, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश (टैंकर खलासी); एवं जितेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह राजपूत (23) निवासी ढाणी भोजपुरा, भांडारेंज, दौसा (पिकअप चालक) के रूप में हुई है।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा और दौसा एसपी सागर राणा के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुशरण राव और सीओ रवि प्रकाश शर्मा के सुपरविजन में यह बड़ी कार्रवाई की गई। सदर थानाधिकारी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने रात के समय टैंकर चालक व खलासी से मिलीभगत कर टैंकरों से केमिकल चोरी करने वाले इस शातिर गिरोह को रंगे हाथों दबोच लिया।
कैसे हुआ खुलासा: घटना 3 जून, 2025 की देर रात की है। सदर थाना पुलिस की टीम नियमित गश्त पर थी, तभी उन्हें एक विश्वसनीय मुखबिर से खास सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर स्थित होटल देवनारायण की पार्किंग में कुछ लोग एक टैंकर से केमिकल चोरी कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस टीम बिना किसी देरी के तुरंत होटल देवनारायण पहुंची। वहाँ उन्होंने देखा कि एक टैंकर पार्किंग में खड़ा था, जिसमें तरल केमिकल भरा हुआ था।
पुलिस ने पाया कि एक व्यक्ति टैंकर के ऊपर था, जबकि दो अन्य टैंकर के पास खड़ी एक पिकअप गाड़ी में मौजूद थे। ये सभी मिलकर टैंकर का ढक्कन खोलकर पाइप की मदद से केमिकल को पिकअप में रखे प्लास्टिक के ड्रमों में खाली कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर ही टैंकर चालक अनिल कुमार कन्नौजिया, टैंकर के खलासी इंद्रकेश यादव निवासी जौनपुर, उत्तर प्रदेश और पिकअप चालक जितेंद्र सिंह राजपूत निवासी भांडा रेंज, दौसा को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पिकअप चालक जितेंद्र से जब केमिकल से भरे पांच ड्रमों के बारे में वैध कागजात मांगे गए, तो वह कोई संतोषजनक दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जितेंद्र ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह सारा अवैध खेल टैंकर चालक अनिल और खलासी इंद्रकेश की मिलीभगत से चल रहा था। वे टैंकर से केमिकल चोरी करते थे और जितेंद्र अपनी पिकअप में भरकर इन ड्रमों को विभिन्न स्थानों पर ले जाता था।
जब्त सामान और आगे की कार्यवाही: पुलिस ने मौके से केमिकल से भरे पांच प्लास्टिक के ड्रम, चोरी में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी, और केमिकल से भरे उस टैंकर को भी जब्त कर लिया जिससे चोरी की जा रही थी। तीनों अभियुक्तों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और आज दौसा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस सफल कार्रवाई में सदर थानाधिकारी रविंद्र कुमार, एएसआई हरिराम, कांस्टेबल दिलीप, विष्णु और कांस्टेबल चालक रामेश्वर सहित पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।