हरिद्वार(रुड़की)। रुड़की के नारसन में देर रात हाईवे पर एसबीआई का एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस के जवानों ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, इस दौरान बदमाशों के साथ उनकी नोकझोंक हुई, लेकिन इसके बावजूद भी जवानों ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है पकड़े गए तीनो आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले है।
गौरतलब है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में बीती देर रात दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर एक एसबीआई का एटीएम है, बीती रात करीब 10 बजे एटीएम पर तैनात गार्ड अवनीश अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद एटीएम का शटर डाउन और लॉक करके अपने घर चला गया, देर रात करीब ढाई बजे दो दुपहिया वाहनों पर तीन युवक एटीएम के बाहर आकर रुके और उन्होंने सबसे पहले अपने वाहनों की नम्बर प्लेट को ढका और फिर एटीएम के शटर पर लगे तालों को तोड़कर एटीएम में घुस गए, सबसे पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा और फिर उनके पास मौजूद कटर आदि सामान के माध्यम से मशीन काटने की तैयारी करने लगे इसी बीच वहां गश्त करते हुए सिपाही मनोज कुमार और शेखर चौधरी पहुँच गए, उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने एटीएम में घुसे बदमाशों से पूछताछ करनी चाही लेकिन बदमाश सिपाहियों पर टूट पड़े और हाथापाई करने लगे, लेकिन सिपाही और होमगार्ड ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से मुकाबला किया, जिसपर मौका देखते ही दो बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सिपाही ने उन्हें धर दबोचा और सूचना 2 सो मीटर दूरी पर स्थित चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों को दी, जिसके बाद मामले की जानकारी पाकर चौकी और कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुँच गया, फिलहाल तीनो बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वहीं बदमाशों के पास से एक तमंचा,कारतूस,प्लास, पेचकस, कटर ग्रेंडर, रस्सी, एक एक्टिवा, बाइक और एटीएम कार्ड और कुछ कैश भी बरामद हुआ है।