हरिद्वार। पांचवी बार हरिद्वार शहर विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के समर्थकों में खासा उत्साह है। टिकट की घोषणा होने के बाद दिल्ली से हरिद्वार अपने गृह क्षेत्र पहुंचे मदन कौशिक का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मदन कौशिक के सामने इस बार दोहरी चुनौती है अपनी विधानसभा जीतने के साथ-साथ उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सभी 70 विधानसभाओं पर पार्टी को मजबूत करना है। मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी ने 59 सीटों पर प्रत्याशियों की नाम की घोषणा कर दी है। 2 से 3 दिनों में बाकी 11 सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी किया जाएगा।
Related Articles
पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा
नितिन राणा प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज (शुक्रवार) अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। धामी राजभवन पहुंचे और वहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से भेंट कर मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र सौंपा। पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने उनसे राज्य में नए मुख्यमंत्री की […]
जीत के संकल्प के साथ भाजपा कार्यालय का उद्घाटन
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हो गया। पुराने रानीपुर मोड़ स्थित टिबड़ी फाटक के पास स्थित कार्यालय में पूर्व मदन कौशिक ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ पूरे वैदिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना हवन के साथ कार्यालय का […]
कांग्रेस में शामिल होने के बाद हरक सिंह ने एक पत्र के जरिए कही अपने मन की
भाजपा नेताओं ने 2014 लोकसभा चुनावों में जनता से बहुत बड़े-2 वायदे कर “अच्छे दिनों” के सपने दिखाए। जनता से भाजपा ने वायदे किए थे कि महंगाई कम होगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा, विदेशों से काला धन लाकर हर व्यक्ति को 15-15 लाख देंगे आदि-२ | हमें व उत्तराखण्ड की महान जनता को भरोसा दिलाया […]