हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 में धर्म ध्वजा स्थापित करने से पूर्व श्रीगंगा सभा की ओर से ध्वज पताकाओं का नगर भ्रमण मंगलवार को दूसरे दिन कनखल उपनगरी में निकली। दक्षेश्वर महादेव मन्दिर में कुम्भ 2021 के सकुशल सम्पन्न होने व कोरोना के खात्मे की कामना संग पूजा अर्चना के बाद ध्वज पताका नगर भ्रमण पर निकली। मंगलवार को ध्वज पताका के नगर भ्रमण दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों,व्यापारियों,संतो ने स्वागत किया। ध्वज पताकाओं के नगर भ्रमण की अगुवाई श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों संग स्थानीय तीर्थ पूरोहितों,संतो ने किया। ध्वज पताका के नगर भ्रमण में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक भी शामिल हुये।
श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि श्रीगंगा सभा की ओर से 25 फरवरी को हर की पैड़ी में स्थापित होने से धर्म ध्वजा से पूर्व नगर भ्रमण के जरिये लोगों में कुम्भ मेला के सनातन परम्परा से अवगत कराने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि नगर भ्रमण के दौरान लोगों को सनातन धर्म के शाश्वत नियमों तथा प्रकृति के साथ सामंजस्य के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने यह भी बताया कि इस बार श्रीगंगा सभा की ओर से कुम्भ मेले के दौरान एकरूपता,दिव्यता,भव्यता लाने एवं महसूस करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने वाले हर श्रद्वालु को एक अलग आध्यात्मिक एहसास का प्रयास पूरी शिदद्त से किया जा रहा है। इस कार्य में तीर्थ पूरोहित समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है। बताया कि पंचपुरी के समस्त तीर्थ पुरोहित समाज के लोग एवं गंगा भक्त अपने अपने हाथों में धर्म पताका लिए यात्रा में शामिल हुये।