Haridwar News Uttarakhand

“मैं भारत हू” मुहिम को सार्थक बनाने को डॉ अम्बेडकर की मूर्ति के सामने तिरंगा हाथ मे ले दिया जन संदेश

हरिद्वार। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को भव्य व दिव्य मनाये जाने की मुहिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर अपने नई दिल्ली तीन दिवसीय कार्यक्रम में “मैं भारत हूं” मुहिम को सार्थक करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा द्वारा लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर लोकसभा प्रांगण में संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति के सन्मुख राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथ में लेकर आगामी 15 अगस्त घर-घर तिरंगा मिशन को सफल बनाने के लिए जन जागरण संदेश दिया, “मैं भारत हूं” फाउंडेशन द्वारा देश के सभी राज्यों में मुहिम चलाई जा रही है इंडिया का नाम बदल कर भारत नाम ही दोहराया जाए इतिहास में भी हमारे देश का नाम आर्यावर्त भारत ही दोहराया जाता था इंडिया नाम अंग्रेजी हुकूमत के दौरान अंग्रेजी शासकों द्वारा रखा गया था इसीलिए भारतवर्ष में 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन में “मैं भारत हूं” यह मुहिम भी चलाई जा रही है।

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा “मैं भारत हूं” फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम का उत्तराखंड राज्य की और से वह पूर्ण समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा मोदी और योगी के नेतृत्व में बहुत से क्षेत्र जो कि प्राचीन काल से इतिहास द्वारा नामचीन स्थलों को पुनः अपने स्वरूप में लौट आने का प्रयास किया जाता रहा है जिसमें इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया , गुड़गांव का गुरुग्राम किया गया, कई रेलवे स्टेशन सहित सिलावट मार्ग के नाम भी पौराणिक इतिहास से जोड़ते हुए बदले गए इसीलिए इंडिया नाम अंग्रेजों की देन है इसे पूर्णता विराम लगा कर भारत ही दोहराये जाना न्यायसंगत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *