उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र बीते दिन मंगलवार से शुरू हो चुका है। पहले दिन सीएम धामी समेत सदन में उपस्थित रहे। पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर शोक सभा हुई उसके बाद आज बुधवार सत्र के दूसरे अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। टिहरी में सिंगटाली पुल निर्माण की मांग को लेकर यहां के लगभग 200 लोग भी विधानसभा की तरफ कूच करके पहुंचे हैं।
इन लोगों को पुलिस ने शास्त्री नगर बैरियर पर रोका गया है। बिजली पानी समेत कई मुद्दों को लेकर सुराज सेवा दल के सैकड़ों कार्यकर्ता विधान सभा घेराव करने आए है। पुलिस ने जुलूस को प्रगति विहार बैरिकेडिंग पर रोका।संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने इस पर कहा कि 2010 में 56.62 करोड़ की लागत से आइस स्केटिंग रिंक बनाया गया और यहां चार प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ है। अभी आइस स्केटिंग रिंक का मामला कोर्ट में है।विधेयक, वित्त विभाग की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट, लेखा प्रत्यावेदन रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा। आज प्रश्न काल भी होगा।