Events Haridwar News Uttarakhand

प्रधानमंत्री की माता को अखाड़ा परिषद की ओर से माँ मनसा देवी मंदिर में दी गई श्रद्धांजलि

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी का आज 100 वर्ष की आयु में निधन होने के बाद देश के कौने कौने में उनको शोक संदेश ओर श्रद्धांजलि देने की खबरे आ रही है इसी क्रम में हरिद्वार से अखाड़ा परिषद द्वारा भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए का कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की माँ होने के बावजूद वे एक तपस्वी का जीवन जी रही थी उनका सारा जीवन संघर्षशील रहा और उन्हीं की शिक्षा और संस्कारों के चलते देश को एक महान प्रधानमंत्री मिला है।

शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी, की मौत की खबर आने के बाद से देश ही नही पूरे विश्व से उन्हें श्रद्धांजलि देने की खबरें आ रही है धर्मनगरी हरिद्वार से अखाड़ा परिषद की ओर से भी प्रधानमंत्री की माँ को श्रद्धांजलि दी गई। शुक्रवार को हरिद्वार के माँ मानसा देवी मंदिर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पूरी और महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे। इस मौके अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी ने कहा कि आज देश में एक महान मां को खोया है वे ऐसी माँ को नमन करते हैं जिसका पुत्र देश का प्रधानमंत्री हो और वह एक आम जीवन जी रही हो उन्होंने कहा था कि जीवन को सुद्धता के साथ जीना चाहिए यानी कि जीवन मे ईमानदारी जरूर होनी चाहिए , वे ईश्वर से प्रार्थना करते है कि वह ऐसी महान आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। वही अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां अपने नाम हीराबेन, के समान ही थी उनका जीवन एक हीरे के समान ही था , उनका विवाह बाल्यकाल में ही हो गया था जिस कारण जहाँ उनके जीवन मे आर्थिक संकट तो था ही वही संघर्ष पूर्ण भी था, उन्होंने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा था कि मैंने तुझ को हीरे के समान ही तैयार किया है उनके नाम को कलंकित ना होने देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *