Uncategorized

अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर जूना अखाड़े के कोठारी महंत को किया लहू-लुहान, हालात गंभीर

हरिद्वार। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के कोठारी महंत महाकाल गिरी 28 बर्ष पर लाठी डंडे व बेसवॉल वैट से जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। महंत महाकाल गिरी के सिर छाती व कमर पर ग़हरी चोटे आयी हैं और उन्हें गभीरावस्था मे सी एम आई हॉस्पिटल देहरादून में भर्ती कराया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात कोठारी महंत महाकाल गिरी रात्रि लगभग 10बजे किसी कार्य से अखाड़े के बाहर गये थे,तभी भैरो मंदिर पार्किंग के निकट अंधेरे में घात लगाये बैठे दो, तीन बदमाशों ने उनपर लाठी डंडों से प्रहार करने शुरू कर दिया और बुरी तरह घायल कर फरार हो गए।चीख पुकार की आवाज सुनकर अखाड़े के साधु व अन्य कर्मचारी जब तक वहां पहुँचे, टैब तक बदमाश फरार हो चुके थे। घायल महंत महाकाल गिरी को सिटी हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रात मे ही सी एम आई देहरादून ले जाया गया। अखाड़े के सचिव श्री महंत महेश पुरी के द्वारा हरिद्वार कोतवाली को सूचना दिए जाने पर रात में ही पुलिस सक्रिय हो गयी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र कठैत, एस एस आई विनोद थपलियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास स्थित होटल, पार्किंग आदि में लगे सी सी कैमरे खंगाल डाले। इस दौरान दिखाई दिया कि दो बदमाश हाथों में बेसवॉल बैट ले जाते हुए भागते दिखाई दे रहे है। पुलिस अधिकारियों ने आज सवेरे एस पी सिटी स्वत्रन्त्र कुमार सिंह भी जूना अखाड़े पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। अखाड़े के साधु पर इस तरह जानलेवा हमला किये जाने को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है, पुलिस की कई टीमे बदमाशों की सुरगपशी में जुट गयी है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी अखाड़े के पदाधिकारियों को फोन कर मामले की जानकारी ली तथा एस एस पी हरिद्वार को अपराधियों की शीघ्रता से गिरफ्तार किये जाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *