उत्तर प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आज (शुक्रवार) से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लिखित परीक्षा शुरू हो गई है। आज से 5 दिनों तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षा देने आए अभ्यिर्थियों की केंद्रों के बाहर लंबी लाइन लग गई। प्रवेश द्वार पर कड़ी चेकिंग और ई—केवाईसी और बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। ठीक दस बजे परीक्षा शुरू हो गई।
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा” के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ डॉ विपिन ताड़ा ने मेरठ जनपद में बने परीक्षा केंद्र सैंट जोजफ, एस.डी ब्वयज, फैज-ए-आम, कनोहर लाल इंटर कालेज, देवनागरी डिग्री कालेज व देवनागरी इंटर पहुंचकर सुरक्षा व्यस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने डयूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।