अपने ही क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों का ग्राफ गिरता जा रहा है अब जनप्रतिनिधि भी अपने आकाओं से गुहार लगाने लगे हैं नैनीताल जनपद के जिला पंचायत सदस्य द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को भेजे पत्र में सिलापट में अपना नाम लिखने के लिए ऐसे व्याकुल हो रहे हैं उससे लगता है कि सिलापट में नाम लगने से ही शायद क्षेत्र का विकास हो जाए यह पत्र अब हंसी का पात्र बन रहा है और सोशल मीडिया के गलियारे में चक्कर लगा रहा है ।चर्चा का विषय बना यह पत्र अब लोग बड़ी दिलचस्पी से पढ़ रहे हैं।
में लगे साइन बोर्ड में नाम नहीं होने पर बेहद व्याकुल है और उनका नाम लिखे जाने का अनुरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया से कर रहे हैं जग्गी बंगर हल्दूचौड़ जिला पंचायत सीट से सदस्य कमलेश चंदोला ने जिला पंचायत अध्यक्ष को भेजे पत्र में याचना भरे अंदाज में कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ के लिए वे सदैव उच्च स्तरीय प्रयास करते रहे और भविष्य में भी क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा क्षेत्र का विकास करने एवं अस्पताल के संचालन के लिए भी जोरदार प्रयास करने के बावजूद उनका नाम साइन बोर्ड में नहीं है उन्होंने कहा है कि सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गोनिया और गोविंद बल्लभ भट्ट ने उनसे अनुरोध किया है कि वह अपनी व्यथा आप तक पहुंचाएं लिहाजा उनका नाम साइन बोर्ड में लिखा जाए ताकि जन भावनाओं का सम्मान किया जा सके।।