Uttarakhand

उत्तराखंड की बेटी चांदनी बनी वायु सेना में फ्लाइंग अधिकारी, राष्ट्रपति ने दिलाई वायु सेना में बतौर फ्लाइंग अधिकारी की शपथ

डीडीहाट (पिथौरागढ़)। चुपड़ा खेत गांव निवासी चांदनी चुफाल वायु सेना में फ्लाइंग अधिकारी बन गई हैं। चांदनी ने 2022 में कमीशन निकालकर वायुसेना में एक साल का प्रशिक्षण हैदराबाद से प्राप्त किया।

चांदनी ने अपनी प्राइमरी शिक्षा डीडीहाट से प्राप्त की। इसके बाद वह अपने फौजी पिता जगत सिंह के साथ इलाहबाद चली गईं। उच्च शिक्षा देहरादून से प्राप्त करने के बाद 2022 में चांदनी ने वायु सेना में कमीशन प्राप्त किया। एक साल प्रशिक्षण के बाद हैदराबाद में चादंनी को राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मु ने वायु सेना में बतौर फ्लाइंग अधिकारी की शपथ दिलाई। चांदनी को बेस्ट कैडेट का अवार्ड भी मिला। वायु सेना की ऑल इंडिया रैंक में चांदनी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। चांदनी के पिता जगत और माता हंसा चुफाल अपनी बेटी के फ्लाइंग अधिकारी बनने के मौके पर हैदराबाद में मौजूद रहे। चांदनी के चाचा राजेंद्र चुफाल ने बताया कि चांदनी बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *