हरिद्वार। रूड़की की पिरान कलियर दरगाह प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद कथित ख़ादिम अवैध उगाही के बाज नही आ रहे है। जायरीनों से ठगी के नए-नए तरीके ईजाद कर अपनी जेबें भरने का सिलसिला अभी भी जारी है, जिसे वायरल वीडियो पुख्ता करती नजर आ रही है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे दरगाह शरीफ का गेट बन्द होने के बाद एक कथित ख़ादिम जायरीनों से नजराना लेते हुए जेब मे डालता दिखाई पड़ रहा है। ये माजरा मजार शरीफ के मुख्य द्वार के बाहर का है, जहां गेट बंद होने पर जमा जायरीनों की भीड़ हाजिरी के लिए खड़ी है और उन्ही जायरीनों की भीड़ से कथित ख़ादिम नजरों नियाज ले रहा है।
विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में देश-विदेश से अकीदतमंद हाजिरी के लिए आते है और खिराज-ए-अक़ीदत पेश कर फैजियाब होते है। दरगाह पर आने वाली जायरीनों की भीड़ से कुछ कथित ख़ादिम अवैध उगाही कर अपनी जेबें भरने का काम करते है, जिसपर दरगाह दफ्तर के अधिकारियों ने किसी हद तक लगाम लगाने की कोशिश की है। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, पीआरडी कर्मियों को तैनात किया गया है, और सम्बंधित सुपरवाइजरो की जिम्मेदारी तय की गई है। जिससे किसी हद तक कथित खादिमों की कारगुजारी पर रोक लगी है लेकिन अभी भी कुछ कथित ख़ादिम अपनी इस तल तो छोड़ नही पा रहे। इसी मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कथित ख़ादिम जायरीनों से पैसे लेकर जेब मे डालते नजर आरहा है। दरगाह प्रबंधक रजिया खान का कहना है कि ये मामला उनके संज्ञान में आया है, ड्यूटी पर तैनात पीआरडी कर्मी से थाने में तहरीर दिलवाई जाएगी। उन्होंने बताया जायरीनों से अवैध उगाही या गलत कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा।
देखें वायरल वीडियो