स्वदेश बुलेटिन
शिक्षा की देवी गुरु माता शास्त्री बाई फुले की जयंती के पावन अवसर पर गुरु माता की मधुर स्मृति (जन्म दिवस) के अवसर पर दिनांक 3 जनवरी 2025 को सैनी आश्रम आर्य नगर हरिद्वार में बालक बालिकाओं की “योग प्रतियोगिता एवं क्रॉस कंट्री दौड़” प्रतियोगिता का आयोजन निम्न कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा।
इसमें हरिद्वार जनपद के खिलाड़ी बालक बालिका प्रतिभाग करेंगे। विजेता बालक बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही एथलेटिक/कबड्डी/क्रिकेट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने वाली बालिकाओं को “सावित्रीबाई फुले खेल रत्न अवार्ड” देकर सम्मानित किया जाएगा।
हरिद्वार जनपद के अकादमी के कोच मैनेजर टीम कैप्टन और सम्मानित स्पोर्ट्स टीचर से विनम् आग्रह है की शिक्षा की देवी “गुरु माता सावित्रीबाई फुले” की जयंती पर होने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को भाग दिला कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अनुग्रहित करें
*कार्यक्रम*
दौड़ पंजीकरण-प्रातः7:00बजे से
दौड़ शुभारंभ-प्रातः 8:00 बजे
योग पंजीकरण-प्रातः9:00बजे से
योग शुभारंभ-प्रातः10:00 बजे
समापन व पुरस्कार वितरण
. शाम 4:00 बजे