हरिद्वार। देश में गैस सिलेंडर ओर पैट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ओर महंगाई के खिलाफ आज हरिद्वार में यूथ कांग्रेस ने सड़क पर उतर गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है तब से ही गैस और डीजल-पैट्रोल की कीमतें लगातार आसमान छू रही है जिससे आम आदमी की कमर टूट रही है। जिसके लिये यूथ कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है और अगर सरकार अभी भी चेती तो यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को विवश होगी।
देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और गैस पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामो को लेकर यूथ कांग्रेस द्वारा आज हरिद्वार में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गैस के सिलेंडरों पर माला चढ़ाते हुए प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विधानसभा विधायक रवि बहादुर ने कहा कि यूं तो सरकार के कैबिनेट मंत्री सदन में बड़े दावे करती है लेकिन गैस पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों से गरीबी नहीं गरीब को समाप्त करना चाहती है। विधायक रवि बहादुर ने गरीब लोगों को सरकार की तरफ से दिए गए फ्री गैस सिलेंडरों पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार द्वारा लोगों के घरों में हाथी दुकान दिया है लेकिन उसके खाने को लेकर कोई प्रबंध नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आज यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है और अगर अभी भी सरकार नहीं जाती है।तो यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को विवश होगी इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।