हरिद्वार।खेल महाकुम्भ 2025-20 के अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र स्तर पर मा० लोकसभा सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन दिनांक 16.01.2026 को योगस्थली खेल परिसर, रोशनबाद, हरिद्वार में युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आदेश चौहान जी, भा० विधायक, विधानसभा क्षेत्र रानीपुर, द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया एवं दीप व मशाल प्रज्जवलन कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री प्रिंस लोहाट, जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, श्री आकाश कुमार, बूत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्री गौरव सारश्वत, वाईस चेयरमैन एक्सिस बैंक प्रतियोगिता में उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह में जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, प्रभारी सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी, युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार श्री मुकेश कुमार भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, खानपुर श्री आशीष, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, लक्सर श्री अवनीश कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भगवानपुर श्री विक्रान्त चौधरी, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी नारसन्, श्री संदीप खंकरियाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, रुड़की श्री अनिल कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार भी जितेन्द्र पुण्डीर, खेल विभाग के खेल समन्वयक, शिक्षा विभाग के खेल शिक्षक तथा युवा कल्याण विभाग से अवैतनिक व्यायाम/खेल प्रशिक्षक तथा अन्य विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। आयोजित खखेलकूद प्रतियोगिता में लोकसभा हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत विधानसभाओं (रानीपुर ज्वालापुर, हरिद्वार शहर, कलियर, हरिद्वार ग्रामीण, धर्मपुर, ऋषिकेश एवं डोईवाला) के आयु वर्ग अण्डर 14 बालक/बालिकाओं द्वारा आयोजित निम्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया खेलविधा (एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, मुर्गा झपट, पिट्द्ध, वॉलीबाल, मलखम्ब, रस्साकसी, गोली उक्त खेलकूद प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नवत हैं:- विजेता प्रतिभागी का नाम आयुवर्ग खेलविधा प्राप्त स्थान विधानसभा सरसा सैनी अवशा अण्डर 14 बालिका लम्बीकूद प्रथम रानीपुर द्वितीय पिरान कलियर काजल वरूण तृतीय डोईवाला प्रथम पिरान कलियर आयुष पंवार अण्डर 14 लम्बीकूद द्वितीय ऋषिकेश बालक तृतीय हरिद्वार ग्रामीण अंशिका गुसांई प्रथम रानीपुर राधिका अण्डर 14 600 मी० द्वितीय ऋषिकेश काजल बालिका दौड़ तृतीय डोईवाल आरव सिंह अण्डर 14 600 मी० प्रथम ऋषिकेश अखिल नेगी बालक चौड़ द्वितीय रानीपुर कुमाल आनन्द तृतीय अंशिका गुसांई अण्डर 14 प्रथम राधिका विनीता बालिका चौड़ द्वितीय तृतीय पिरान कलियर रानीपुर डोड्याला 6:40 pm पवन यादव अखिल नेगी आरव पाल इन्द्रा अण्डर 14 बालक ७० मी० दौड प्रथम ऋषिकेश द्वितीय रानीपुर तृतीय डोईवाला अण्डर 14 गोला फेंक प्रथम डोईवाला अक्शा बालिका द्वितीय पिरान कलियर गौरव प्रथम रानीपुर अण्डर 14 गोला फेंक आरय पाल द्वितीय डोईवाला बालक आयुष कुमार तृतीय ज्यालापुर तन अण्डर 14 बालिका ऊंची कूद प्रथम रानीपुर डोली द्वितीय पिरान कलियर घदन अण्डर 14 ऊंची कूद प्रथम बालक द्वितीय पिराम कलियर प्रवीण तृतीय डोईवाला Com जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अभिज्वरी, 6:40 pm पवन यादव अण्डर 14 बालक 60 मी० दौड़ प्रथम अखिल नेगी द्वितीय आरव पाल इन्द्रा अण्डर 14 बालिका गोला फेंक प्रथम आरव पाल अन्डर 14 बालक गोला फेंक आयुष कुमार अण्डर 14 बालिका ऊंची कूद तनु डोली अण्डर 14 बालक ऊंची कूद प्रथम द्वितीय ऋऋषिकेश रानीपुर तृतीय डोईवाला डोईवाला द्वितीय पिरान कलियर गौरव प्रथम रानीपुर द्वितीय डोईवाला तृतीय ज्वालापुर प्रथम द्वितीय रानीपुर पिरान कलियर पवन ऋषिकेश वरूण प्रवीण पिरान कलियर तृतीय डोईवाल।

