प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ा रहा प्रेमनगर आश्रम
हरिद्वार और दिल्ली आश्रम में बनाए गए हैं विशाल टॉयलेट टावर
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हैं टॉयलेट टावर-पवन कुमार
हरिद्वार। विश्व टॉयलेट डे के अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं आध्यात्मिक गुरू सतपाल महाराज के प्रेमनगर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि आश्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने में निरंतर योगदान कर रहा है। आश्रम में आने वाले श्रद्धालु भक्तों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पवन कुमार ने बताया कि आश्रम में आने वाले भक्तों की बड़ी संख्या को देखते हुए 1990 में आश्रम में 10 हजार वर्ग फीट में 450 शौचालय वाले दो विशाल टॉयलेट टावर का निर्माण किया गया था। जो कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। टॉयलेट टावरों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आश्रम पहुंचते हैं। धर्म नगरी के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। दिल्ली के पंडवाला स्थित श्री हंस नगर आश्रम में भी 416 शौचालयों वाला टॉयलेट टावर बनाया गया है। पवन कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता होनी चाहिए। देश को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज देवभूमि वासियो और अपने भक्तों को स्वच्छता की प्रेरणा भी दे रहे हैं। पवन कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल एकल प्रयासो से संभव नहीं हैं। सभी के सम्मिलित प्रयासों से ही देश को स्वच्छ बनाया जा सकता है।
