रामनगर। वाइल्ड लाइफ और टाइगर कंजर्वेशन tiger conservation पर रिसर्च के लिए एनटीसीए, ग्लोबल टाइगर इनिशिएटिव (Global Tiger Initiative- GTI), ग्लोबल टाइगर फोरम (Global Tiger Forum- GTF) और अमेरिका की Clemson University के प्रोफेसरों का एक डेलिगेशन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में रिसर्च कर रहा है. रिसर्च पूरी होने के बाद यह यह डेलिगेशन एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम तैयार करेगा. कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि अमेरिका Clemson University और इसकी तीन अन्य यूनिवर्सिटी साथ मिलकर टाइगर कंसर्वशन (बाघ संरक्षण) पर काम कर रही हैं. कंसोर्सियम में एक टाइगर कंजर्वेशन केंद्र भी है. वहां पर भी ये लोग वाइल्ड लाइफ और बाघ संरक्षण कर कार्य कर रहे हैं. नरेश कुमार ने बताया कि अमेरिका के ये प्रोफेसर कोर्बेट पार्क की बेस्ट प्रैक्टिस देखने के लिए आए हैं. इस दौरान यह डेलिगेशन यह भी देखेगा कि हम कॉर्बेट में बेस्ट मैनेजमेंट किस प्रकार से कर रहे हैं और वन्य जीवों को बचाने के लिए किस प्रकार से उनका संरक्षण कर रहे हैं.नरेश कुमार ने बताया कि अमेरिकी प्रोफेसर रिसर्च के बाद एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम तैयार करेंगे, उसके बाद भारत सरकार और Clemson University के बीच एकेडमिक एक्सचेंज होगा. उन्होंने बताया कि इसमें हमारे यहां के प्रोफेसर, प्रैक्टिशनर और पीएचडी कर रहे स्टूडेंट अमेरिका की Clemson University जाकर ये कोर्स करेंगे और एक्सचेंज प्रोग्राम में भागीदारी करेंगे. साथ ही अमेरिका के लोग भी भारत आकर इसी तरीके के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Related Articles
संयुक्त किसान मोर्चे ने एमएसपी बढ़ाने की मांग के साथ साथ , विधायकों-सांसदो को एक ही पेंशन देने की मांग
हरिद्वार। संयुक्त किसान मोर्चा ने विधायको का मानदेय को दुगना करने का विरोध करते हुए कहा है कि विधायको का केतन 1 लाख 60 हजार से बढ़ाकर 3 लाख 20 हजार रुपये कर दिया है और उनको कई कई पेंशन दी जा रही है जबकि सरकारी कर्मचारियों की पेंशन समाप्त की जा रही है यह […]
बढ़ी खबर: भ्रष्टाचार पर धामी सरकार की बड़ी कार्यवाही,आईएफएस किशनचंद पर अभियोग चलाने की दी अनुमति
देहरादून। भ्रष्टाचार पर धामी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएफएस किशनचंद के खिलाफ अभियोग चलाने की अनुमति दे दी है। हालांकि मामले में केंद्र सरकार की अनुमति मिलनी अभी बाकी। इससे पूर्व विजिलेंस आय से अधिक संपत्ति की जाँच कर चुकी है। विजिलेंस ने किशनचंद के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है। अब चार्जशीट […]
उत्तराखंड निवास के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्रमिकों को शॉल ओढ़ाकर मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित!!
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड निवास के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्रमिकों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व में मुख्यमंत्री कई अवसरों पर श्रमिकों के बीच में […]