निर्वाचन आयोग की तरफ से आज सोमवार दोपहर 12 बजे बड़ा एलान किया जा सकता है। आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में होने वाले चुनावों का एलान करेगा ऐसी आशंका जताई जा रही है ,पता हो कि इस साल के अंत तक पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव हैं इससे पहले 2018 में हुए विधानसभा चुनावों की तर्ज पर ही इस बार भी राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में एक चरण तथा नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होंगे।
मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर जबकि राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी, मध्य प्रदेश 6 जनवरी, तेलंगाना 16 जनवरी और छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी को समाप्त हो रहा है। नवंबर के दूसरे हफ्ते से दिसंबर के पहले सप्ताह के बीच मतदान कराया जा सकता है और नतीजे 15 दिसंबर से पहले घोषित किए जा सकते हैं।