Kumbh 2021

कुंभ मेले की भव्य पेशवाई श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े द्वारा निकाली जा रही

Nitin Rana
कुंभ मेले की भव्य पेशवाई श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े द्वारा निकाली जा रही सुरक्षा के भी कड़े बंद हिंदुओं की आस्था का प्रतीक कुंभ मेले की आज पहली पेशवाई श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े द्वारा निकाली गई पेशवाई निरंजनी अखाड़े की एसएम जेएन पीजी कॉलेज स्थित छावनी से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पूजा करने के बाद शुरू हुई इस मौके पर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनन्द गिरी महाराज श्रीमहन्त और अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी सचिव रविन्द्र पूरी महाराज सचिन रामरतन गिरी महाराज समेत सभी 13 आखड़ों के प्रतिनिधि मोजूद रहेपेशवाई का मुख्य आकर्षण हाथी घोड़े ऊंट के साथ नागा सन्यासी और निरंजनी अखाड़े के साधु संत नगर प्रवेश कल देर शाम निरंजनी अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेंगे करीब 50 रथों में चांदी के होदे और सिंहासन पर आचार्य महामंडलेश्वर और महामंडलेश्वर विराजमान है साथ ही बड़ी संख्या में नाग साधु पेशवाई भगवान शंकर का तांडव करते करते हुए और विभिन्न करतब भी दिखाते चल रहे है पेशवाई की भव्यता देखते ही बन रही है इसपर तीन हेलीकॉप्टर के माध्यम से फूलों की बरसा की जा रही है अखाड़े की पेशवाई के लिए विशेष तौर पर नासिक से बैंड मंगाया गया है और इसके अलावा 25 बैंड और पेशवाई की शोभा बढ़ा रहे है पेशवाई में भगवान पालकी के अलावा 30 ट्रक 30 जिप्सी भी शामिल हैपेशवाई अखाड़े के लिए विशेष महत्व रखती है जिसमें अखाड़ा अपनी धनबल और जन बल और समृद्धि आदि का प्रदर्शन किया जाता है पेशवाई हरिद्वार के एस एम जे एन पी जी कॉलेज की छावनी से चलकर शहर भर का भ्रमण करते हुए शंकर आश्रम होते हुए कनखल हरिद्वार शिवमूर्ति चौक,लालताराव पुल, गुजरावाला भवन होते हुए भ्रमण करते हुए निरंजनी अखाड़े में शाम को प्रवेश करेगी इसको लेकर मेला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हुए हैंबाइट-त्रिवेंद्र सिंह रावत –मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, हरिद्वारबाइट-स्वामी कैलाशनन्द गिरी– महाराज आचार्य महामंडलेश्वर,निरंजनी अखाडा ,हरिद्वारबाइट-रविन्द्र पूरी महाराज–सचिव निरंजनी अखाडा हरिद्वारबाइट — संजय गुंज्याल –आईजी कुंभ मेला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *