केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जबरदस्त तोहफे दिए उन्होंने उत्तराखंड के लिए 4750 करोड से अधिक रुपए की लागत की 30 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्य नितिन गडकरी ने हरिद्वार में आज एक भव्य कार्यक्रम में इन सभी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। उन्होंने हरिद्वार रायवाला राष्ट्रीय आजमगढ़ पर जाने वाले 3 किलोमीटर लंबे पुल का भी लोकार्पण किया साथी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का भी उद्घाटन किया नितिन गडकरी ने कहा कि वे जल्दी ही वायु प्रदूषण को दूर करने वाली हवाई बसें चलाने की योजना बना रहे हैं इस पर जल्दी विस्तार से कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हेमकुंड के लिए बनने वाला रोपवे जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगा। साथी उन्होंने मसूरी से यमुनोत्री जाने के लिए एक सुरंग बनाने की घोषणा की जिससे मार्ग सुगम और छोटा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ के लिए जब नया राष्ट्रीय राजमार्ग बनकर तैयार हो जाएगा तब हरिद्वार से बद्रीनाथ की दूरी अत्यधिक कम हो जाएगी और बद्रीनाथ जाने में कम समय लगेगा।
इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक व राज्यसभा सांसद तथा कई विधायक गण,साधु संत, हजारों नागरिक इस मौके पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का उत्तराखंड के लिए केंद्र द्वारा बनाई जा रही परियोजना के लिए उनका आभार व्यक्त किया।